महाकुंभ पर वर्ल्ड मीडिया:वॉल स्ट्रीट ने लिखा- अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री आए, CNN की खबर- रंगों और आस्था का शानदार नजारा

Wait 5 sec.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का बुधवार को समापन हो गया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यह संख्या अमेरिका की आबादी से दोगुनी है। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अमेरिका में द न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर CNN और फ्रांस 24 तक ने 45 दिन के इस आयोजन को प्रमुखता से कवर किया। पढ़िए किसने क्या लिखा... ----------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... महाकुंभ में बने महारिकॉर्ड: 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, ये अमेरिका की आबादी से दोगुना 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 66 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यानी अमेरिका की आबादी से दोगुने लोग। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। केवल यही एक रिकॉर्ड नहीं है। इस महाकुंभ में और भी महारिकॉर्ड बने हैं। जानते हैं इस स्टोरी में….