परिवार को किराये पर दिया घर, जब छोड़कर गए लोग तो जांच करने पहुंचा मकान मालिक

Wait 5 sec.

30 साल की सैडी हार्टफोर्डशायर के वॉटफोर्ड में रहती हैं. उन्होंने अपने एक घर को एयरबीएनबी और बुकिंग डॉट कॉम पर लिस्ट किया है. लोग होटल की तरह इन घरों को किराये पर लेते हैं, कुछ दिन उसमें रहते हैं और उसके बाद छोड़कर चले जाते हैं. उनकी तमाम प्रॉपर्टीज में से सबसे ज्यादा डिमांड रहती है हैरी पॉटर-इंस्पायर होटल की. इसके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.