साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा- पार्ट 1 इंडिया के बाद अब जापान के सिनेमाघरों में भी रिलीज हो रही है। फिल्म 28 मार्च को जापान में रिलीज होगी। वहीं, फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर 22 मार्च को जापान जाएंगे। 'देवरा' से पहले एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'आरआरआर' भी जापान में रिलीज हो चुकी है। 'आरआरआर' में एनटीआर के साथ रामचरण भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जापान में एनटीआर के काफी फैंस जापान में एनटीआर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। 'देवरा- पार्ट 1' की रिलीज को लेकर भी जापान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का डायरेक्शन कोराताला शिवा ने किया है। फिल्म ने भारत में 408 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल निभाया है। फिल्म देवरा में एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी थे। सैफ ने इस पैन-इंडिया फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया था। बता दें, ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, और दो-पार्ट वाली फ्रेंचाइजी है। एनटीआर, डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म में नजर आएंगे एनटीआर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ काम करने वाले हैं। प्रशांत नील 'केजीएफ: चैप्टर 1', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं, जानकारी के अनुसार एनटीआर हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दोनों इन दिनों एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल 'एनटीआरनील' रखा गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल 'ड्रैगन' भी हो सकता है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। फिलहाल एक्टर वॉर- 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए 'एनटीआरनील' की शूटिंग मार्च से शुरू करेंगे। एनटीआर की यह एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म का प्रोडक्शन मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स करेगा। इस फिल्म में कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने भी इन्वेस्ट किया है।