अमेरिकी EB-5 वीजा का ही नया रूप है ट्रंप की 'गोल्ड कार्ड' स्कीम, वीजा फीस 5 गुनी हो गई

Wait 5 sec.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में 'गोल्ड कार्ड' स्कीम लेकर आए हैं. इस स्कीम के तहत दुनिया के किसी भी मुल्क में रह रहा शक्स 5 मिलियन डॉलर अमेरिका में निवेश करके गोल्ड कार्ड हासिल कर सकता है. हालांकि, यह स्कीम नई नहीं है. इससे पहले इसे EB-5 वीजा के तौर पर चलाया जाता था.