अब पासपोर्ट के लिए इंदौर-भोपाल की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, यहां होगा सबकुछ

Wait 5 sec.

लोगों में विदेश जाने के क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पासपोर्ट केंद्रों पद दबाव बन रहा है. जिले में हर महीने 400 से ज्यादा आवेदन आ रहे है. अब खरगोन में ही लोगों को यह सुविधा मिल पाएगी. इंदौर, खंडवा, भोपाल नहीं जाना पड़ेगा. पुराने कलेक्ट्रेट भवन में ही पासपोर्ट केंद्र बन रहा है.