Movie Bypass 33: फिल्में आमतौर पर अपनी रिलीज से पहले टीजर, ट्रेलर, गाने और पोस्टरों के जरिये दर्शकों में उत्साह जगाती हैं, लेकिन 'बाइपास 33' के निर्माता मनोत्पल मिशाल ने एक अनोखा और असरदार तरीका अपनाया.फिल्म इंडस्ट्री के अहम हस्तियों के लिए आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग ने इस सस्पेंस थ्रिलर को एक अलग ही पहचान दिलाई. फिल्म ने न केवल दर्शकों, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और सिनेप्रेमियों से भी तारीफ बटोरी.