Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 28 फरवरी का दिन वाद-विवाद से भरा रहने वाला है. दांपत्य जीवन में भी उथल-पुथल रहेगा और पेट और नेत्र संबंधी रोगों से भी ग्रसित हों सकते हैं. मकर राशि के जातकों को लेन-देन से बचना होगा. मकर राशि के लवर्स के लिए खास रहने वाला है और विवाह के याेग बन सकते हैं. मकर राशि के जातक उपाय के तौर पर स्नान आदि से निवृत्त होकर श्री सुक्तम का पाठ कर सकते हैं.