कौन हैं तुहिन कांता पांडेय, अब जिनके इशारों पर चलेगा बाजार, लेंगे बुच की जगह

Wait 5 sec.

तुहिन कांता पांडे को सेबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे. पांडे 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वित्त सचिव के रूप में कार्यरत थे. उनके सामने बाजार में स्थिरता लाना, निवेशकों का विश्वास बढ़ाना और नियमन को मजबूत करना प्रमुख चुनौतियां होंगी.