दिमाग से बुलाए जा सकते हैं एलियन, वो भी बुला सकते हैं हमें, पड़ताल में दावा!

Wait 5 sec.

एलियन्स की उड़नतश्तरियों पर पड़ताल करने वाले एक्स्पर्ट्स ने रोचक दावा किया है. उनका कहना कि यह संभव है कि कई लोग एलियन्स को केवल दिमाग से संकेत भेज कर उन्हें बुला सकते हों और इतना ही नहीं बल्कि एलियन्स भी ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने एक दिलचस्प दलील भी दी.