टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की आवाज से होती है. वो कहता है, 'दादी ने नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.' फिल्म 'सिकंदर' का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि ईद पर भाईजान जमकर धमाल मचाने को तैयार हैं.