Pyorrhea Home Remedies: दांतों में पायरिया होना बेहद सामान्य है. इसके होने के पीछे कई कारण हैं. इसके कई दुष्परिणाम भी हैं. जैसे मुंह से दुर्गंध आना, मसूड़ों में दर्द-सूजन, मसूड़ों में मवाद और खून आना. पायरिया के इलाज में कई लोग महंगी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपायों से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.