एक गोली चेहरे पर तो दूसरी पीठ पर, जंगल में ठोके गए कुख्यात पर था 3 लाख का इनाम

Wait 5 sec.

Gaya News: विवेक यादव उर्फ सुनील उर्फ कारा जी उर्फ ब्रेड जी उर्फ राजेंद्र उर्फ बूटी जी...ये सभी नाम एक ही नक्सली का था. कुख्यात इतना कि इस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. बिहार-झारखंड के इस इनामी नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव जंगल में मिला है.