बड़े-बड़े होटलों में ऐसे काटे जाते हैं सलाद, सबके बस की नहीं है बात!

Wait 5 sec.

सलाद खाना किसे पसंद नहीं. लेकिन इसे काटने में काफी समय लग जाता है. लेकिन कभी सोचा है कि बड़े-बड़े होटलों में इस सलाद को कैसे काटा जाता है? इसके लिए आपको इस वीडियो को देखना होगा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि होटल का एक शेफ एक साथ 8 खीरों को लेकर खड़ा है. इसके बाद वो एक झटके में पतले-पतले सलाद काट दे रहा है. वो जिस तेजी से चाकू चला रहा है, वैसी रफ्तार कोई भी नहीं दिखा सकता.