सोशल मीडिया पर बाल कटवाने का अजीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बाल कटवाने के लिए यूनिसेक्स सैलून में चली गई. लेकिन ये सैलून भी अजीब था. ऐसा लग रहा था मानो नाई ने पार्किंग एरिया में ही सैलून खोल लिया हो. लेकिन कैंची से बाल काटने की जगह उसने जो किया, वो हैरान करने वाला था. पीठ पीछे नाई ने महिला के बालों में आग लगा दिया. हालांकि, कंघे से झाड़कर उसे बंद किया और फिर कैंची से बराबर भी किया. लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे बाल कौन काटता है. हालांकि, कई जगहों पर इस तरह के बाल काटने का ट्रेंड चल रहा है.