आम में अभी मंजर भी आने का समय हो चुका है. कुछ पेड़ में अभी मंजर दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में आज हम यह जानेंगे कि आखिर इतने महंगे आम की सुरक्षा कैसे करनी पड़ती है? आम तरह के जो भारत में आम उपजता है, उससे यह कितना अलग है? किस तरह का वातावरण चाहिए?