Bageshwar News: बागेश्वर से दोनों साइकिलिस्ट कपकोट शामा होते हुए अब मुनस्यारी को निकल गए हैं. वहां से पिथौरागढ़ से नेपाल के नेपालगंज, बौद्वगया होते हुए बिहार को निकलेंगे. नॉर्थ-ईस्ट में मिजोरम के परवा में बीएसएफ की अंतिम पोस्ट पर उनकी यह यात्रा समाप्त होगी.