19 साल की लड़की ने रेपिडो बाइक ड्राइवर बॉयफ्रेंड को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, सहेलियों से संबंध पर नाराज थी

Wait 5 sec.

उसने मौके पर पुलिस को यह भी बताया कि अपने लिव इन पार्टनर का गला उसने कैसे घोंटा। युवती ने बताया कि उसने पहले संस्कार के गले में दुपट्टे का फंदा फंसा दिया और उसे एक हाथ से मजबूती से पकड़े रही और दूसरे हाथ से कई वार किए। फंदा तब तक निकलने नहीं दिया से उसका गला नहीं घुट गया।