अब पहले जैसी आम नहीं होतीं हल्दी-मेहंदी की रस्में, इन खास आइटम की खूब डिमांड

Wait 5 sec.

Dehradun News: मेहंदी की थाली में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर और सजी हुई कीप होती हैं. हल्दी हाथ की रस्म के लिए उबटन मिलाने के लिए बर्तन, वेलकम थाली में रिबन, कैंची, रिंग सेरेमनी के लिए खास थाल मिल रही है. आज आर्टिफिशियल वरमाला की भी बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि असली फूलों की माला 7 से 8 हजार रुपये में बनती है.