Public Opinion: रिक्शा चालक गिन्नी लाल ने लोकल 18 से कहा कि वह 54 साल से रिक्शा चला रहे हैं. इस काम से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इसी काम से उन्होंने अपने बच्चों की शादी की है. पहले काम अच्छा चलता था लेकिन अब एक-दो चक्कर ही मिल पाते हैं.