Kerala Crime News: केरल में एक दिल दहलाने वााला मामला सामने आया है. एक युवक तिरुवनंतपुरम के वेंजरामूडु पुलिस स्टेशन में पहुंचा. वह काफी नॉर्मल दिख रहा था. पुलिस ने उससे उसका नाम और थाने आने का कारण पूछा. जैसे ही युवक ने कारण बताया थाने में पिन ड्रॉप साइलेंस हो गया है. उसके मुंह खोलते ही थाने में अफरा तफरी मच गई. गाड़ी निकाल कर पुलिस वाले दौड़ पड़े.