Rampur Famous Fish Pakoda: यूपी का रामपुर जनपद खाने वाली चीजों के लिए दूर-दूर तक फेसम है. ऐसे में यहां मालगोदाम के पास 40 साल पुरानी एक मछली के पकौड़ों की दुकान है. इस पकौड़े का स्वाद इतना जबरदस्त है कि दूसरे राज्यों के लोग भी खाने पहुंचते हैं.