61,200KM की रफ्तार से बढ़ रही है 'आफत', NASA ने बताया राख होगी या बचेगी धरती!

Wait 5 sec.

पिछले दिनों खूब चर्चा में रहे Asteroid 2024 YR4 को लेकर अमेर‍िकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने एक ऐसी खबर दी है, जो थोड़ी राहत भरी हो सकती है. 61,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रही इस तबाही ने अगर हमारे ग्रह को छुआ भी, तो तबाही पक्की है.