'बिस्तर में पड़े रहकर 36 लाख कमाए मैंने', लड़की के वीडियो पर भड़की पब्लिक!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स की कमाई के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन एक लड़की को ये फ्लॉन्ट करना भारी पड़ गया. लोग उसकी बातों पर ऐसे भड़के कि उसका अकाउंट बंद कर करने की मांग कर डाली. पब्लिक का कहना है कि इससे पढ़े-लिखे लोग डिप्रेशन में जाते हैं.