महाराष्ट्र में फिर खटपट, दादा के मंत्री भड़के, CM बोले- 'फिक्सर' मंजूर नहीं

Wait 5 sec.

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में खटपट जारी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी की नियुक्ति पर सख्ती दिखाई है. इस कारण कई मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. खासकर एनसीपी और शिवसेना के कोटे के मंत्री.