कोरबा का रहस्यमय पंचमुखी शिवलिंग मंदिर, राज परिवार ने कराया था निर्माण

Wait 5 sec.

कोरबा जिले में हसदेव नदी के किनारे स्थित यह प्राचीन शिव मंदिर दो भागों में बना है. रानी महल के ठीक पीछे, एक ही परिसर में दो छोटे-छोटे मंदिर हैं. एक में पांच मुख वाले शिवलिंग स्थापित हैं, तो दूसरे में जलाधारी शिव विराजमान हैं.