घर के कबाड़ से यह शख्स बन गया मालामाल, लाखों में हो रही कमाई

Wait 5 sec.

Sucess Story: दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में लगे आदि महोत्सव में उड़ीसा के भोलू बत्रा ने रद्दी से बने डेकोरेटिव आइटम का स्टॉल लगाया है, जो महिलाओं को रोजगार देकर लाखों की कमाई कर रहे हैं. भोलू बत्रा ने बताया कि वह कागजों से फूलदान , पेन स्टैंड, बुद्ध की मूर्ति, कांच का फ्रेम और अलग-अलग डिजाइन की मूर्तियां बनाते हैं, जो देखने में एंटीक पीस लगते हैं. जो घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं.