बांसी पुलाव खाने से छात्रावास की 60 छात्राएं बीमार, 2 केयर टेकर भी अस्पताल में भर्ती… एमपी के अनूपपुर स्थिति आईजीएनटीयू का मामला

Wait 5 sec.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में रात के खाते में सुबह का बना हुआ पुलाव परोसा गया था। सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत के बाद छात्राओं को परिसर में ही बने अस्पताल में भर्ती दिया गया।