पाकिस्तान को चाहिए हिंदुस्तानी कोच, लगातार हार के बाद चलेगी हेड कोच पर तलवार

Wait 5 sec.

सिर्फ 4 दिन में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट में जो हमेशा से होता आया है वहीं फिर शुरु हो चुका है. खेल के ढांचे को सुधारने के बजाए पीसीबी एक बार पिर सब कुछ बदलने पर आमादा है. शुरुआत टीम के हेड कोच आकिब जावेद को हटाए जाने से हो सकती है. संकेत ये भी मिल रहे है कि तमाम बड़े नामों की वनडे और टी-20 से छुट्टी कर दी जाएगी.