कब और कहां से ओवल ऑफिस आया रेजोल्यूट डेस्क, क्यों ट्रंप ने लिया बदलने का फैसला

Wait 5 sec.

Donald Trump Resolute Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि रेज़ोल्यूट डेस्क को फिर से बनाने की ज़रूरत है, और इसके बजाय उन्होंने एक 'सुंदर', लेकिन 'अस्थायी' बदलाव लाने का ऑप्शन चुना है. वे फिलहाल के लिए C&O डेस्क का इस्तेमाल करेंगे.