381 दिनों से पैदल यात्रा कर रहा है यूपी का यह युवक, जानें क्या है इनका मकसद

Wait 5 sec.

Journey to Dwadash Jyotirling, Char Dham Yatra: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिक वर्मा 381 दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. वह द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की शरूआत फरवरी 2023 में की थी. अब तक 11 ज्योतिर्लिंग और तीन धाम की पैदल यात्रा पूरी कर ली है. रास्ते में जो खाने के लिए मलता है खा लेते हैं और थक जाने पर कहीं भी तंबू गाड़कर सो जाते हैं.