प्राइवेट कॉलोनियों का मकड़जाल... गंदगी से परेशान हैं अंसल पॉल्म कोर्ट के निवासी

Wait 5 sec.

Jhansi News : झांसी की अंसल पॉल्म कोर्ट कॉलोनी के निवासी गंदगी और अव्यवस्था से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि सीवेज प्लांट काम नहीं करता और गंदा पानी नाली में बहाया जा रहा है. वेलफेयर सोसाइटी ने नगर आयुक्त और मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया है. बारिश में स्थिति और खराब हो जाती है.