जीविका से मिला सहारा तो संवर गई इस महिला की जिंदगी, हर माह हो रही अच्छी कमाई

Wait 5 sec.

Incense Stick Business: औरंगाबाद जिले के नबीनगर निवासी राकेश कुमार और अनीता देवी अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कर रही हैं. इसके लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग भी ली और जीविका से दो लाख लोन भी लिया. लोन की राशि से मशीन खरीद कर अबरबत्ती बना रही हैं. रोजाना 50 किलो अगरबत्ती तैयार कर लेते हैं और हर माह 60 हजार से अधिक की कमाई भी कर रहे हैं.