31 साल पहले किए पाप को Kumbh में धोने आया, मोक्ष तो नहीं मिला, जेल अलग हो गई!

Wait 5 sec.

Thief caught in Kumbh: 31 साल से फरार चोर शिव बहादुर कुंभ मेले में पाप धोने गया था, लेकिन पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. 1995 में पेट्रोल पंप से 51 हजार की चोरी के बाद वह अलग-अलग पहचान से भागता फिर रहा था.