नमस्कार, कल की बड़ी खबर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को लेकर रही। भारतीय टीम ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। दूसरी बड़ी खबर धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ब्याह की पर्ची निकाली। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी की पर्ची निकाली; कहा- कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और उनकी मां से मुलाकात की। PM मोदी ने मंच से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि मैंने इनकी माता जी की पर्ची निकाली है, उनके मन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ब्याह की बात चल रही है। PM मोदी ने सनातन विरोधियों को लेकर कहा;- नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. कांग्रेस के खिलाफ शशि थरूर के बगावती तेवर, कहा- मैं पार्टी के साथ, लेकिन मेरे पास विकल्प भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि भले ही विचारों में अंतर हो, लेकिन वह ऐसा नहीं मानते। राहुल गांधी मेरी भूमिका तय करें: इससे पहले 18 फरवरी को थरूर दिल्ली में राहुल गांधी से मिले। उन्होंने पार्टी में किनारे किए जाने पर राहुल से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। राहुल गांधी मेरी भूमिका स्पष्ट करें।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 100 और श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। कोहली ने 51वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 27,503 रन भी पूरे हो गए। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं। मैच के हाईलाइट्स: दुबई में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यह भारत की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था। लगातार दूसरी हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। टीम का एक मैच बांग्लादेश से बचा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी, AAP विधायक दल ने पूर्व CM को चुना दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से विधायक आतिशी विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। आम आदमी पार्टी (AAP) की रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। बैठक में अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के सभी 22 विधायक मौजूद थे। यह पहली बार है जब दिल्ली विधानसभा में कोई महिला विपक्ष की नेता बनी हैं। आतिशी बोलीं- BJP से सारे वादे पूरे करवाएंगे: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा;- विपक्ष के नाते AAP सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार से सारे वादे पूरे करवाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को ₹2500 देने का वादा पूरा करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. महाकुंभ गए हर 10 में से 9 लोग ठगे गए, नाव वाले 20 गुना किराया वसूल रहे महाकुंभ जाने वाले हर 10 में 9 व्यक्ति को फ्लाइट टिकट के लिए 50% से 300% तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़े। कम्युनिटी प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स ने 303 जिलों से कुंभ जाने वाले 49 हजार लोगों पर एक सर्वे किया, जिसमें ये खुलासे हुए। महाकुंभ में नाव वाले 20 गुना किराया वसूल रहे और बाइकर्स 2 किमोमीटर के 500 रुपए ले रहे। इनके खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया और 84 बाइकें सीज कीं। 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया: स्टेशन से संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं। 13 जनवरी से अब तक 61.61 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. मेलोनी ने दुनिया के लेफ्ट लीडर्स को पाखंडी बताया, बोलीं- ये मोदी-ट्रम्प और मुझ पर कीचड़ उछालते हैं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पूरी दुनिया के लेफ्टिस्ट लीडर्स को पाखंडी बताया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोदी, ट्रम्प और मेरे जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से सारे लेफ्टिस्ट नेता परेशान हो गए हैं। मेलोनी ने कहा, जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया। लेकिन जब आज ट्रम्प, मेलोनी, मिलेई और यहां तक कि मोदी बात करते हैं, तो वे इसे लोकतंत्र को खतरा बताते हैं। मेलोनी ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है और हमें इसकी आदत पड़ गई है। अच्छी बात ये है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं रह गया है। वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By इस्माइल लहरी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... चोरी के क्रेडिट कार्ड से ली लॉटरी, जीते साढ़े चार करोड़ रुपए फ्रांस में दो चोरों ने चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड से लॉटरी खरीदी और 4.5 करोड़ रुपए जीत लिए। लेकिन वे इनाम की रकम लेने नहीं पहुंचे। जब क्रेडिट कार्ड के असली मालिक को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि अगर चोर उनसे आकर मिलें तो वे इनाम की आधी रकम देने को तैयार हैं। अगर इनाम को जल्द नहीं भुनाया गया, तो यह अमान्य हो सकता है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… वृष राशि के लोगों को प्रॉपर्टी के मामलों में विशेष लाभ मिलेगा। मिथुन और सिंह राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...