लाइव इवेंट में भावुक हुए समय रैना:फैंस से कहा- इस टाइम बहुत परेशान हूं; इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर नहीं दिया बयान

Wait 5 sec.

पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी के मामले में फंसे समय रैना ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि वे इस समय बहुत परेशान हैं। समय ने कहा- जाने से पहले आप लोगों से एक-दो बातें करना चाहता हूं। पहली बार तो आप सभी का यहां आने के लिए शुक्रिया। बात जो कहनी है वो यह है कि मैं इस टाइम बहुत परेशान हूं। समय के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कोई बयान नहीं दिया। जानें क्या हैं मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवाद जारी है। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है। एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर के ऊपर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। विवाद बढ़ने पर सफाई दी, डिलीट किए सभी एपिसोड विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू। सुप्रीम कोर्ट ने 18 फरवरी को अश्लील कमेंट मामले में रणवीर अलाहबादिया की अपील पर सुनवाई की थी। अदालत ने अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन उन्हें जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने कहा कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि अलाहबादिया के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा।