इंस्टाग्राम अकाउंट @log_kya_khenge77 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो एक उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी का है. शख्स की ड्यूटी प्रयागराज में महाकुंभ में लगी है. इस मौके पर उसकी मुलाकात उसकी एक पुरानी दोस्त से हो गई जो उसके साथ डिग्री कॉलेज में 1988 के दौर में पढ़ा करती थी.