क्या है परिसीमन का पंगा, जिससे टेंशन में साउथ? स्टालिन के दावों पर शाह का जवाब

Wait 5 sec.

Delimitation Explained: देशभर में एक बार फिर परीसीमन कराए जाने की तैयारी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस परिसीमन को दक्षिणी राज्यों के सिर पर लटकती तलवार बताया है. उन्होंने सभी दक्षिणी राज्यों से केंद्र के इस फैसले का विरोध करने की अपील की है. हालांकि अमित शाह ने अब स्टालिन के इन तमाम दावों की हवा निकाल दी है.