बुरहानपुर जिला अस्पताल में नवजात बदलने की गलती पर हंगामा हुआ। रेशमा और मुबतसिरा के नवजातों को नर्सिंग स्टाफ ने गलती से आपस में बदल दिया। आशा कार्यकर्ता ने गड़बड़ी पकड़ी, जिससे विवाद हुआ। अस्पताल प्रशासन ने गलती सुधार ली और जिम्मेदार नर्सों से जवाब मांगा है।