मिसाइल तकनीक में भारत की रफ्तार हाइपरसोनिक, लॉन्च के बाद बदल सकता है टार्गेट

Wait 5 sec.

Naval Anti-Ship missile (NASM-SR): हर ताकतवर देश की ताकत के पीछ उसके हथियार होते है. चुनौतियों को देखकर साइंटिस्ट रिसर्च करते है और बना देते है घातक हथियार. चीन को भी इस बात का घमंड था कि तकनीक के मामले में उससे बेहतर कोई नहीं, लेकिन अब भारत ने उसके इस घमंड को आए दिन तोड़ ही देता है. DRDO भी पिछले कई दशकों से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जुटा हुआ है. एंटी शिप मिसाइल भी इसी मेहनत की एक कड़ी है