GALWAN NEWS: पिछले कुछ वक्त से बॉर्डर एरिया डिवेलपमेंट पर काफी काम किया गया है. वाइब्रेंट विलेज सहित कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं. अब ‘भारत रणभूमि दर्शन’ के जरिए टूरिस्टों की उन इलाकों में आवाजाही बढ़ाई जाएगी जहां पहले लोग नहीं जाते थे. कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि बॉर्डर एरिया में अगर मजबूत आर्थिक एक्टिविटी हो रही है. टूरिस्ट आ जा रहे हैं तो यह उन इलाकों में दुश्मन के गलत क्लेम को भी खारिज करता है.