शख्स का दावा है कि वो मरने के बाद इतने सुकून में था और इतनी अच्छी जगह पर पहुंच चुका था कि उसे वापस आने का अफसोस होने लगा. उसने अपने सामने डॉक्टरों को देखा और इतना शोर सुनने के बाद दुआ मांगी कि वो मर ही जाता तो अच्छा था.