सिर्फ 160 रुपए में साइकिल और 40 हजार में मिलेगी कार, इस दिन होगी नीलामी!

Wait 5 sec.

Jamui News: बांका जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा सभी वाहनों की नीलामी की जानी है. ऐसे में उत्पाद विभाग 6 मार्च को शराब के साथ जब्त 59 वाहनों की नीलामी करेगा. जिसमें इन सभी वाहनों की कीमत तय की गई है. नीलामी में कार का बेस प्राइस 40 हजार और साइकिल का 160 रुपए तय किया गया है. 6 मार्च को नीलामी में भाग लेकर आप इन वाहनों की खरीद कर सकते हैं.