'जय जय शिव शंकर': हिट गाना, किशोर कुमार-आरडी बर्मन को सुनने पड़े थे तीखे बोल

Wait 5 sec.

शिवरात्रि का दिन हो और साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘आपकी की कसम’ का सुपरटहिट सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ का शोर न हो, तो दिन अधूरा सा लगता है. आज आपको इस गाने को लेकर हुए उस मजेदार किस्से को बताते हैं, जिसको जानने के बाद आप भी गाने को तुरंत सुनेंगे.