Telangana tunnel collapse: तेलंगाना टनल हादसे में आठ लोग फंसे हैं. उन्हें बचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग हो रहा है. रोबोट-ड्रोन सब लगे हैं. 11 एजेंसियां काम में जुटी हैं. इन सबके बावजूद सफलता नहीं मिली है. उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमारक ने कहा कि सरकार तब तक हार नहीं मानेगी जब तक सभी को बचा नहीं लिया जाता.