एमके ग्लोबल ने कहा कि इस तरह की गिरावट निगेटिव व्यू पैदा करती है, लेकिन इसके पॉजिटिव संकेत भी हैं. NBFC और छोटे कर्जदाताओं के लिए रिस्क वेटेज को कम करने का आरबीआई का कदम एक बड़ा पॉजिटिव संकेत है. साथ ही सुधार ने वैल्यूवेशन को कम किया है और निफ्टी का वैल्यूवेशन आकर्षक तौर पर 22,500 के नीचे दिखाई दे रहा है.