अररिया के बिरेंद्र मंडल अपनी मेहनत से मछली व्यवसाय में नाम कमा रहे हैं. वे रोजाना 1-1.5 क्विंटल मछली बेचते हैं और बंगाल-दरभंगा से मछली का जीरा मंगवाकर सप्लाई भी करते हैं. उनके इस काम से अच्छी कमाई होती है और वे 20 वर्षों से इस क्षेत्र में हैं.