चौक गया था अमेरिका और पाकिस्तान, जब मिग-21 के किया था F-16 का शिकार

Wait 5 sec.

TRUTH OF PAK 'SWIFT RETORT' OPS: पाकिस्तान को अमेरिका ने आतंकविरोधी अभियान के लिए F-16 फाइटर जेट दिए थे. लेकिन उसने इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किए. अमेरिका के सामने लगातार पाकिस्तान झूठ बोलता रहा. बाद में झूठ का पर्दा फाश भी हो गया. 6 साल हो चुके है इस बात को लेकिन आज भी पाकिस्तान को डर के साथ दर्द भी सता रहा है. विंग कमॉंडर अभिनन्दन ने तीसरी पीढ़ी के मिग 21 से चौथी पीढ़ी के F-16 को मार गिराया था.