Rudraprayag News : रुद्रप्रयाग एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ऑफिस में बैठे हुए थे. अचनाक उनके व्हॉट्सऐप पर 'डीजीपी' की ओर से एक मैसेज आया. मैसेज में 50 हजार रुपये की डिमांड की गई थी. मैसेज देखकर एसपी भी हैरान रह गए. पूरे पुलिस महकमे मे हड़कंम मच गया.