गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ईशा योग केंद्र योग, साधना, भक्ति, आत्मज्ञान व मुक्ति का केंद्र बनकर उभरा है. आदियोगी की 112 फीट की भव्य प्रतिमा हमें अपनी आध्यात्मिक यात्रा के 112 मार्गों की अनुभूति कराती है. सद्गुरु जी ने विज्ञान और अध्यात्म को एक साथ लाकर यह सिद्ध किया है कि ध्यान, ऊर्जा और चेतना की अवस्थाएं कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि मूलभूत विज्ञान हैं.