हाल ही में कपिल शर्मा की मां, जनक रानी पहली बार कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ के सेट पर पहुंचीं। आमतौर पर वे ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आती हैं, लेकिन इस नए मंच पर आने का अनुभव उनके लिए खास रहा। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय दी और साथ ही कपिल से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। कपिल को पसंद था घर का खाना, अब चाय ही बनाता है कपिल की मां ने कहा, 'बचपन में कपिल को राजमा-चावल, आलू की सब्जी और आलू-पूरी बहुत पसंद थी। पहले बहुत खाता था, अब तो कुछ खाता ही नहीं। ज्यादातर डाइट पर रहता है। लेकिन चाय बहुत अच्छी बनाता है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या कपिल ने कभी उनके लिए खाना बनाया, तो हंसते हुए बोलीं, 'नहीं, बस चाय ही बना सकता है। उसे घर में खाना बनाने का शौक नहीं था। बचपन में भी कहता था कि मुझे किचन में काम नहीं करना। लेकिन सफाई बहुत पसंद थी।' सफाई को लेकर कपिल बचपन से था परफेक्शनिस्ट जब बात सफाई की हुई तो उनकी मां मुस्कुराते हुए बोलीं, 'घर में हर चीज को जमाकर रखता था। बहुत साफ-सुथरा था। अगर कोई चीज इधर-उधर होती, तो झट से उसे ठीक कर देता। घर में कहता था कि इधर कुछ पड़ा नहीं रहना चाहिए, सब कुछ अपनी जगह पर होनी चाहिए। अभी भी अगर समय मिले तो चाय बना देगा, घर की सफाई भी कर देगा।' कपिल की दोस्ती पर मां को गर्व, देखकर होती हैं भावुक कपिल की दोस्ती पर बात करते हुए उनकी मां ने भावुक होते हुए कहा, 'भारती, सुदेश... ये सब अमृतसर के ही हैं। कपिल के बचपन के दोस्त हैं और आज भी उतने ही करीब हैं। इन सबको एक साथ मंच पर देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।' उन्होंने मुस्कुराते हुए आगे कहा, 'मैं कई बार ‘कपिल शर्मा शो’ पर गई हूं, लेकिन ‘लाफ्टर शेफ’ के सेट पर पहली बार आई हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि इस शो में कपिल के करीबी दोस्त हैं। इन्हें मंच पर देखकर दिल खुश हो जाता है।' पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने आगे बताया, 'हमारे घर में हमेशा रौनक रहती थी। सब दोस्त इकट्ठे होते थे, पार्टी होती थी। मैं सबके लिए चाय बना देती थी, और वे मजे से पीते रहते थे। रात को भी कोई बैठा रहता, तो मैं चाय बना देती थी, ताकि सब मजे से पी सकें। भारती, सुदेश लहरी... अक्सर हमारे घर आते थे। बहुत मस्ती करते थे। आज इन सबकी तरक्की देखकर बहुत गर्व महसूस होता है।' कृष्णा अभिषेक बोले – जहां कपिल की मां होती हैं, वहां टीआरपी बढ़ जाती है कृष्णा अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'हमारा शो पहले ही हिट था, लेकिन अब तो और धमाल मचाएगा, क्योंकि मम्मी आ गईं। कपिल की मां जहां बैठती हैं, वहां टीआरपी अपने आप आसमान छू जाती है। ‘कपिल शर्मा शो’ तो पहले से ही सुपरहिट था, अब ‘लाफ्टर शेफ’ में भी मम्मी आ गईं, तो ये भी धमाकेदार हिट होगा। ये हमारी लकी चार्म हैं।'